कोटक का ‘Unbelievably Low’ होम लोन ब्याज दर कैम्पेन जयपुर में

चालू ब्याज दरें 6.75 प्रतिषत प्रति वर्ष से शुरू – घर खरीदने का नंबर एक कारण

जयपुर। कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड (कोटक) ने जयपुर में मल्टी-मीडिया कैम्पेन लांच की घोषणा की। यह कैम्पेन ‘Unbelievably Low’ होम लोन ब्याज दर 6.75Ó प्रतिशत प्रति वर्ष पर केन्द्रित है। यह कैम्पेन घर खरीदने के नंबर एक कारण पर फोकस कर रहा है जो है कोटक द्वारा पेश की जा रही – ये दरें 6.75Ó प्रतिशत प्रति वर्ष से आरंभ होती हैं। भारतीय होम लोन मार्केट में यह सबसे कम दरों में शामिल है।

कोविड-19 महामारी ने लोगों को यह एहसास कराया है कि उन्हें बड़े और आरामदेह घर की जरुरत है। चूंकी हर कोई घर पर ही है इसलिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपना खुद का अलग स्पेस चाहिए। होम लोन की दरें पिछले कई सालों में सबसे नीचे हैं, ऐसे में लोगों की घर खरीदने की इच्छा हकीकत बन सकती है।

ऐलिज़ाबेथ वेंकटरमन, जॉइंट प्रेसिडेंट, कंज्यूमर, कमर्शियल एंड वैल्थ मार्केटिंग, कोटक महिन्द्रा बैंक ने कहा, ‘अपने सपनों के घर का मालिक बनने का गौरव और आनंद बेषक बेमिसाल अनुभव होता है। हालांकि बहुतों के लिए यह संभव नहीं हो पाता। लेकिन अब कोटक होम लोन्स की अविश्वसनीय पेशकश के साथ महज़ 6.75Ó प्रतिशत सालाना की दर से यह सपना सच किया जा सकता है। इन दिनों अपना घर खरीदने के कई कारण हैं, लेकिन नंबर एक कारण 6.75Ó प्रतिशत की ब्याज दर है।

इस मल्टी-मीडिया कैम्पेन में शामिल हैं- अभिनव होर्डिंग्स की सिरीज़ जिन्हें विभिन्न षहरों में विविध भाषाओं में लगाया जाएगा, साथ में तीन वीडियोज़ की एक श्रंृखला भी सोशल व डिजिटल प्लैटफॉर्म पे चलाई जाएगी और रेडियो पर भी प्रचार किया जाएगा।