लाला बनारसीदास अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया 5 शख्सियतों का सम्मान

हनुमानगढ़। लाला बनारसीदास अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने शुक्रवार को सामाजिक योगदान व अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए पांच विभूतियों को सम्मानित किया।

एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि जंक्शन के सेक्टर 9 स्थित भगत नामदेव गुरुद्वारा में आयोजितसमारोह में पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए जोधपुर डिस्कॉम के एसई मांगीराम बिश्नोई, 50 वर्षों से शिक्षा की अलख जगा रहे बेबी हैप्पी एजुकेशन गु्रप के संस्थापक भगवानदास गुप्ता, दिव्यांगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित करने वाले राहुल गुप्ता मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमन झूंथरा, चित्रकार गणेश सोलंकी व भगत नामदेव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान मान सिंह का सम्मान किया गया।

दिवंगत लाला बनारसीदास अग्रवाल की धर्मपत्नी विमला देवी अग्रवाल ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। सम्मानित नागरिकों ने लाला बनारसीदास अग्रवाल के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की और उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में लालाजी के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहाकि अपने परिवार के लिए तो सभी जीते हैं, अच्छा करते हैं लेकिन दुनिया उन्हीं को याद करती है जो सामाजिक उत्थान के लिए अपना भरसक योगदान देते हैं।

इस मौके पर सभापति गणेशराज बंसल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चावला, जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सेतिया, पार्षद तरूण विजय, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कपूरीलाल गर्ग, गोपाल झा, जन कल्याण समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला, मिलखराज गुप्ता, एक्सईएन सुभाष बंसल, हेमंम गोयल, डॉ. दिनेश बंसल, डॉ. रवि त्रेहन, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभुषण जिंदल आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-बीकानेर संभाग के चारों जिलों के कलेक्टर को सीएस की हिदायत-पंजाब से मिले पानी का बेस्ट मैनेजमेंट और मॉनिटरिंग करें