रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर, नहीं भरा तो 10 हजार जुर्माना

रिटर्न फॉर्म,return form
रिटर्न फॉर्म,return form

बीकानेर । कोरोना महामारी की वजह से आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गयी है इसके लिए केंद्र सरकार बाकायदा स्लैब भी जारी कर चुकी है जिससे कम टैक्स की दरों का फायदा रिटर्न भरने वालों को मिलेगा।

ध्यान इस बात का रखना होगा कि आयकरदाता नई व्यवस्था मेें रहेगा या पुरानी में। 31 दिसम्बर के बाद रिटर्न फाईल करने पर करदाता को दस हजार रुपए लेट फीस चुकानी होगी। हालांकि 5 लाख रुपए तक की आय वाले टैक्सपेयर्स को लेट फीस के तौर पर केवल एक हजार रुपए ही देने होते हैं, ज्यादा आय वालों पर यह राशि बढ़ जाती है।