पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तारीख 18 नवंबर तक

जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी है। अब 18 की मध्यरात्रि 12 बजे तक अभ्यर्थी उत्तर कुंजी (आंसर की) पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। इसके बाद आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रशिक्षण गोविंद गुप्ता ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की 12 नवंबर को जारी की गई थी। इस पर अभ्यर्थियों द्वारा 15 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई थी। लेकिन दीपावली का त्यौहार होने से आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तारीख 3 दिन बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी गई।

प्रदेश में 6,7 और 8 नवंबर को इस साल की सबसे बड़ी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। करीब 5500 पदों के लिए इस परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। जबकि 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसके पहले पुलिस मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी दिखाते हुए महज चार दिनों में आंसर की जारी कर दी थी।

यह भी पढ़ें-प्रापर्टी कारोबारी की अजमेर में हत्या, सुनसान इलाके में खून से लथपथ मिला शव