उपराष्ट्रपति चुनाव: सी.पी. राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उम्मीदवार

नई दिल्ली। झारखंड़ के पूर्व राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (सी.पी. राधाकृष्णन) उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार होंगे । भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जे.पी. नड्डा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।

नड्डा ने पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई संसदीय बोर्ड बैठक के बाद इसका आधिकारिक तौर पर एलान किया है। उन्होंने बताया कि राधाकृष्णन तमिलनाडु में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और राज्यपाल के रूप में उनका लंबा प्रशासनिक अनुभव रहा है।