इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम वार्ता फेल, अमेरिका पीछे हटा

Trump's ultimatum to Hamas
Trump's ultimatum to Hamas

गाजा। हमास के वरिष्ठ अधिकारी इज्जत अल-रिशक ने अमेरिका के युद्धविराम वार्ता से हटने के फैसले पर “आश्चर्य” जताया है। उनका कहना है कि अमेरिका के आरोप अनुचित हैं और मध्यस्थों की समझ और अब तक हुई प्रगति से मेल नहीं खाते।

अल-रिशक ने कहा कि हमास ने वार्ता में सकारात्मक और लचीला रवैया अपनाया था और मध्यस्थ देशों मिस्र और कतर ने हमास के “गंभीर और रचनात्मक दृष्टिकोण” की सराहना की।

उन्होंने अमेरिका से इजराइल पर वास्तविक दबाव डालने का आग्रह किया ताकि आक्रामकता समाप्त हो और कैदियों की अदला-बदली हो सके। अमेरिका के इस कदम से इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम वार्ता को बड़ा झटका लगा है।