ईरान में आतंकवादी हमले में आठ लोगों की मौत, 13 घायल

Israeli drone attack in Lebanon, 6 killed, two injured
Israeli drone attack in Lebanon, 6 killed, two injured

तेहरान। ईरान में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी दक्षिण-पूर्वी शहर ज़ाहेदान में न्याय विभाग की इमारत पर शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए और अन्य 13 घायल हो गये। हमले में मारे गए लोगों में पांच नागरिक और तीन हमलावर भी शामिल हैं।

ईरान की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित सुन्नी आतंकवादी संगठन जैश अल-जुल्म ने ली है। ईरान ने इसे एक आतंकवादी समूह घोषित किया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों हमलावरों को मार गिराया. ईरान की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने भी इस हमले की पुष्टि की है और बताया है कि हालात अब नियंत्रण में हैं।