अनुशासन के मामले में बहुत सख्त हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कई बार पेश की मिसाल

नई दिल्ली। अगर आप संसद की प्रोपर्टी को नष्ट करेंगे तो मुझे आपके खिलाफ कड़े फैसले लेने पड़ेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को यह चेतावनी देते हुए कहा था। यह घटना जुलाई 2024 की है। बता दें संसद में अनुशासन बनाए रखने के मामले में अध्यक्ष ओम बिरला बहुत सख्त माने जाते है।

बिरला ने यह बात तब कही, जब विपक्ष के कुछ सांसद सदन की मेज पर रखे माइक और अन्य सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान, उन्होंने सांसदों से कहा कि यदि वे ऐसा करना जारी रखेंगे तो उन्हें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी।

यह चेतावनी संसद के अंदर अनुशासन बनाए रखने और सदन की गरिमा को बरकरार रखने के लिए दी गई थी।