ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के सरगनाओं को मिली भरपूर सजा: पीएम मोदी

PM Modi
PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के जवाब में कहा कि सैन्य कार्रवाई के दौरान सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी गई थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेना ने तय किया कब, कहां और कैसे कार्रवाई करनी है। मोदी ने कहा कि देश को सेना पर गर्व है क्योंकि उन्होंने आतंकवादियों को सजा दी और यह सजा इतनी प्रभावी थी कि आतंकवादी सरगनाओं की आज भी रातों की नींद उड़ी हुई है।

मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसे उन्होंने भारत को हिंसा में झोंकने की सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह भारत के आत्म-सम्मान, संप्रभुता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक था। प्रधानमंत्री ने देश की जनता का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस दौरान सरकार का साथ दिया और इस कार्रवाई को ऐतिहासिक बना दिया।