नई दिल्ली। लगातार 3 कारोबारी दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। के कारोबार से करीब 3.63 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,157 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,482 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,521 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 154 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,660 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,744 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 916 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए।
इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स आज 270.77 अंक की कमजोरी के साथ 80,620.25 अंक के स्तर पर खुला।
हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 90 अंक फिसल कर 446.93 अंक की बढ़त के साथ 81,337.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 26.05 अंक फिसल कर 140.20 अंक की तेजी के साथ 24,821.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।