ब्रिटेन की संसद की मंजूरी के बाद लागू होगा समझौता

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता (भारत-ब्रिटेन सेटा) ब्रिटेन की संसद की मंजूरी के बाद लागू हो जाएगा। गोयल ने इसे भारत का अब तक का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता बताया है।

उन्होंने कहा कि इस समझौते के लिए 22-23 साल की लंबी प्रक्रिया के बाद यह संभव हुआ है। गोयल ने भारतीय उद्यमियों से इस समझौते का फायदा उठाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर नए आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रख रहा है।