वर्चुअल विज्ञान मेले का शुभारंभ

जयपुर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्  उदयपुर, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में यहां मंगलवार को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक  विद्यालय, आदर्श नगर में चार दिवसीय विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ।

इस वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन 23 से 26 मार्च तक किया जाएगा कार्यक्रम एसआईईआरटी निदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
इस अवसर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की ओर से उपायुक्त श्रीमती सना सिद्दकी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के पहले दिन पंजीयन एवं उद्घाटन के बाद क्विज प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउण्ड व विभिन्न समूहों की मौखिक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन मौखिक अभिव्यक्ति के फाइनल राउण्ड एवं सीनियर वर्ग की आदर्श (मॉडल) प्रतियोगिता दोपहर एक बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी दौरान सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा। समारोह का समापन 26 मार्च को प्रात 11 बजे होगा।