वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग की

वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग की है। कोरोना की वजह से फिलहाल शीर्ष कोर्ट वर्चुअली ही मामलों की सुनवाई कर रही है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को बताया कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने बार लीडर्स को जल्द ही हाइब्रिड सिस्टम के जरिए सुनवाई करने का भरोसा दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के जज भी ओपन कोर्ट हियरिंग के पक्ष में

बीसीआई चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने बयान जारी कर बताया, चीफ जस्टिस ने साफ किया है कि सुप्रीम कोर्ट के जज भी ओपन कोर्ट हियरिंग के पक्ष में हैं, लेकिन मामले में मेडिकल और टेक्निकल इश्यू को टॉप कोर्ट की रजिस्ट्री निपटाने की कोशिश कर रही है। इसलिए इसे धीरे-धीरे अमल में लाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को दिये निर्देश

बयान में कहा गया कि जस्टिस बोबडे ने सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल से जल्द से जल्द टेक्निकल समस्याओं को हल करने के लिए कहा है, जिससे मार्च के पहले हफ्ते में फिजिकल हियरिंग शुरू की जा सके। इससे पहले सीनियर एडवोकेट सिंह ने चीफ जस्टिस को दो चिट्ठी लिखकर फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन को लेकर कई विपक्षी दलों ने राज्यसभा में किया हंगामा