भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता: लीना

भाजपा पर साधा निशाना

डॉक्युमेंट्री ‘कालीÓ की मेकर लीना मणिमेकलई के नए ट्वीट के बाद विवाद भड़क रहा है। एक तरफ जहां लोग उनपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला, लेफ्ट पार्टिज जैसे कांग्रेस, टीएमसी आदि पर लीना को सपोर्ट करने का आरोप लगा रहे हैं। जानिए आखिर मामला क्या है।

ममता बैनर्जी ने दी मोइत्रा को नसीहत

मां काली पर दिए गए बयान को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत दी है। बनर्जी ने कहा कि कुछ कहने से पहले लोगों की भावनाओं को समझना होगा।

लीना के खिलाफ एक और एफआईआर

करणी सेना ने जयपुर के वैशाली नगर थाने में काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

लीना ने बीजेपी पर कसा तंज

अब लीना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, बीजेपी पेरोल ट्रोल आर्मी को पता नहीं है कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कितना शांत रहते हैं। यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है, जिसे ये संघ परिवार अपनी अथक नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहते हैं। भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता।

मणिमेकलई पर भड़के नरोत्तम मिश्रा

लीना द्वारा की गई विवादित पोस्ट।

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की नई पोस्ट से फिर बवाल हो गया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकृत मानसिकता करार देते हुए ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मणिमेकलई जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों की ऐसी पोस्ट को रोकने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करने होंगे। उनकी स्कैनिंग करनी होगी ताकि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री सोशल मीडिया पर न आए।

यह भी पढ़ें : महावीर की जय-जयकार के बीच भव्य मंगलप्रवेश