मेसी बार्सिलोना को अलविदा कहेंगे? मेसी 2021 के बाद कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के मूड में नहीं

Leonel Messi
Leonel Messi

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (33) ने स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोडऩे का मन बना लिया है। टीम के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2021 में खत्म हो रहा है। स्पेनिश रेडियो स्टेशन कडेना सेर की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी पर क्लब के स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल और पूर्व कोच एर्नेस्तो वेलवेर्दे से विवाद के आरोप लगते रहे हैं। इस कारण मेसी 2021 में क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाना चाहते हैं। मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 724 मैच में 630 गोल दागे और 272 असिस्ट किए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैंपियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था। इसी साल जनवरी में एर्नेस्तो वेलवेर्दे को बार्सिलोना के कोच पद से हटा दिया गया था।

मेसी पर क्लब के स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल और पूर्व कोच एर्नेस्तो वेलवेर्दे से विवाद के आरोप लगते रहे हैं।

इसको लेकर लब के स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल ने मेसी का नाम लिए बगैर कहा था कि वेलवेर्दे से टीम के खिलाड़ी खुश नहीं थे। इस कारण कोच को बर्खास्त किया गया। मेसी ने इसके जवाब में कहा था कि नाम लिए बगैर खिलाडिय़ों की आलोचना करना गलत है। इस विवाद के बाद मेसी और अबिदाल के बीच रिश्ते ज्यादा खराब हो गए हैं। बार्सिलोना ने कुल 26 ला लिगा खिताब जीते हैं।

यह भी पढ़ें- मेसी और रोनाल्डो हुए मालामाल, पिछले एक दशक में कमाए 8000 करोड़

उसके नाम अब तक 5 यूईएफए चैंपियनशिप, 3 फीफा लब वल्र्ड कप और 30 कोपा डेल रे टाइटल हैं। मेसी 30 जून को ही 700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें लब के लिए 630 और अपने देश अर्जेंटीना के लिए 70 गोल शामिल हैं।

यह उपलब्धि उन्होंने ला लिगा में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ गोल करने के साथ हासिल की। हालांकि, यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। सबसे ज्यादा 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम है। मेसी 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डीओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया।