झालाना के जंगलों से रिहायशी इलाके में आया तेंदुआ, 5 घंटे बाद पकड़ा गया

राजधानी जयपुर के आबादी वाले इलाके में बुधवार सुबह एक तेंदुए घुस गया। इससे वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 5 घंटे बाद दोपहर 12.15 बजे तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ा। यह तेंदुआ पास ही में झालाना के जंगलों से घूमते हुए जगतपुरा स्थित रामनगरीय क्षेत्र में पहुंचा था। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू किया।

रामनगरीय क्षेत्र के करोल बाग में पहुंचे इस तेंदुए के चलते लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों की छतों पर पहुंच गए। इसके बाद तेंदुआ एक खाली मकान में झाड़ियों में जाकर छिप गया, जिसके कारण उसे ट्रैंकुलाइज करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

झाड़ियों में छिपा होने के कारण तेंदुए को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत का भी सामने करना पड़ा। जानकारी अनुसार, 5वीं बार में तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया गया।

इधर कॉलोनी में तेंदुए को देखने को लिए आस-पास के इलाके से लोगों की भीड़ वहां जुट गई। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मौके पर वन विभाग के सुरक्षा गार्ड के अलावा पुलिस के सिपाही भी तैनात किए गए।