60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी एलआईसी और सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) की विनिवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईडीबीआई बैंक में कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए संभावित निवेशकों से बोलियां मांगी गई हैं। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक में रणनीतिक विनिवेश को लेकर संभावित निवेशकों से अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है।

इसके लिए बोलियां यानी ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2022 तय की गई है। दीपम के मुताबिक इस प्रक्रिया में केंद्र सरकार की 30.48 फीसदी और एलआईसी की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी। दोनों की कुल हिस्सेदारी मिलकर आईडीबीआई बैंक की इक्विटी शेयर पूंजी का 60.72 फीसदी है, जो आईडीबीआई बैंक में नियंत्रण हिस्सेदारी भी संभावित खरीदार को स्थानांतरित हो जाएगी।