दुनिया की टॉप 10 इंश्योरेंस कंपनी में शामिल हुई एलआईसी, हासिल की तीसरी पोज़िशन

नई दिल्ली। देश की सबसे सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पूरी दुनिया में एक मजबूत ब्रांड बनकर उभरी है। लंदन के ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस की 2021 रैंकिंग में पहली बार एलआईसी ने जबरदस्त कामयाबी दिखाई है। इस रैकिंग में भारतीय जीवन बीमा निगम दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड बन गयी है। वहीं इसका नाम दुनिया के टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल इंश्योरेंस ब्रांड में भी शामिल हो गया है।

ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस की रैंकिंग के अनुसार एलआईसी का ब्रांड वैल्यू 865 करोड़ डॉलर (करीब 64,875 करोड़ रुपये) का है। अपने जोरदार प्रदर्शन के बल पर ये कंपनी 13 वें पायदान से छलांग लगाकर पहली बार टॉप 10 में आ गयी है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस की रैंकिंग में ब्रांड के मामले में चीन की पिंग ऐन पहले नंबर पर है, जिसकी वैल्यू 4,479 करोड़ डॉलर है।

रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के टॉप 100 सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड के वैल्यू में 6 फीसदी की गिरावट आई है। 2020 में इनकी ब्रांड वैल्यू 462.4 अरब डॉलर थी, जो अब 433 अरब डॉलर हो गयी है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस की रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 सबसे मूल्यवान इंश्योरेंस ब्रांड में चीन की कंपनियों का दबदबा है। इन टॉप 10 में चीन की पांच कंपनियां हैं, यूरोप की 2 और अमेरिका की 2 कंपनियां भी टॉप 10 में शामिल हैं। वहीं भारत की सिर्फ एक कंपनी टॉप 10 में अपनी जगह बना सकी है।