एलआईसी ने होम लोन की ब्याज दरों को पहले से कम किया

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरों को पहले से कम कर दिया है। एलआईसी की इस खास स्कीम के तहत 31 अगस्त तक 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकेगा।

एलआईसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नई दरों की पेशकश वेतनभोगी लोगों को की जाएगी। कोटक महिंद्रा बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है।

ये 6.65 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। वहीं देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। इस समय कई बैंक 7 प्रतिशत से भी कम पर होम लोन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-7 जुलाई को खुलेगा जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ