राजस्थान फाउंडेशन द्वारा ‘लाइफ ऑफ ए डॉक्टर’ वर्कशॉप का होगा आयोजन

युवा पीढ़ी को डॅाक्टर बनने की जिम्मेदारियां के बारे में कार्यशाला के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा: धीरज श्रीवास्तव

जयपुर। राजस्थान फाउंडेशन द्वारा ‘लाइफ ऑफ ए डॉक्टर’ विषय पर आगामी 4 से 16 अक्टूबर तक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु इस वर्कशॉप का आयोजन 5 सरकारी एवं 3 निजी स्कूलों में होगा।

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला में ब्रिटेन में कार्यरत एवं ”डॉक्टर्स ऑॅफ राजस्थान इन्टरनेशनल” की कार्यकारी समिति की सदस्य डॉं. कुसुम नाथावत द्वारा विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र में होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के बारे में अवगत कराने के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सकों के कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में सवाई मानसिंह अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के छात्र व रेजीडेंट डॉक्टर्स भी सहभागी होंगे। उन्होेंने कहा कि युवा पीढ़ी को डॅाक्टर बनने की जानकारी, व्यवसाय एवं जिम्मेदारियां क्या-क्या है यह उन्हें कार्यशाला के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा।

चिकित्सा क्षेत्र के छात्रों में जागरूकता बढ़ाना मुख्य उद्देश्य

धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बिना किसी पूर्ण एक्सपोजर के बहुत से विद्यार्थी हर वर्ष मेडिकल केरियर बनाने के लिए नीट परीक्षा की तैयारी और प्रयास करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्र जो डॅाक्टर बनने के इच्छुक है उनके लिए जयपुर की 5 सरकारी व 3 निजी स्कूलों का चयन कर एक अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक कार्यशाला आयोजित की जायेगी। जिसका उद्देश्य चिकित्सा के क्षेत्र में छात्रों में जागरूकता बढ़ाना और उनके भविष्य की प्रांरम्भिक योजना तैयार करना है।

चिकित्सा पेशे की प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करने में मदद करना है मकसद : डॉ.कुसुम नाथावत

इस दौरान डॉ.कुसुम नाथावत (यूके) ने कहा कि राजस्थान फांउडेशन के सहयोग से स्कूलों में ’’लाइफ ऑफ ए डॉक्टर’’ विषय पर कार्यशाला व संचालन करने का कार्य कर रही है। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी से लेकर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में दिन प्रतिदिन के काम की अंतदृष्टि तक चिकित्सा पेशे के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली वर्चुअल कार्यशाला पूरे राजस्थान के छात्रों एवं अन्य इच्छुक व्यक्तियोें के लिए भी खुली रहेगी।

राजस्थानी मूल के डॉक्टरों ने भी दिया समर्थन: डॉ. दीपा

डॉ. दीपा (दुबई) ने कहा कि कार्यशाला को राजस्थानी मूल के विश्व स्तर के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा समर्थित किया जाएगा। कार्यशाला में छात्रों व उनके माता-पिता तथा संस्थाओं या किसी भी इच्छुक व्यक्ति द्वारा भाग लिया जा सकेगा।