कार की तरह स्कूटर में लगेगा एयरबैग

स्कूटर में एयरबैग
स्कूटर में एयरबैग

इस कंपनी ने की अगले साल स्कूटर लाने की तैयारी

हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में हादसे का शिकार होते हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो जाती है। सरकार भी हादसों पर गंभीर है और लगातार सुधार किए जा रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर एक दो पहिया वाहन निर्माता स्कूटर में एयरबैग जैसा सेफ्टी फीचर लाने पर काम कर रहा है।

स्कूटर में एयरबैग
स्कूटर में एयरबैग

कौन सी कंपनी लाएगी एयरबैग वाला स्कूटर मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जापानी दो पहिया वाहन निर्माता होंडा अपने स्कूटर में एयरबैग ला सकती है। रिपोट्र्स की मानें तो कंपनी ने हाल में ही इसके लिए आवेदन भी किया है।स्कूटर में कहां होगा एयरबैग मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक स्कूटर में एयरबैग को बिल्कुल बीच में लगाया जा सकता है।

स्कूटर में एयरबैग
स्कूटर में एयरबैग

हैंडल के बीच में होने के कारण हादसे के समय एयरबैग ड्राइवर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। यह कारों में मिलने वाले एयरबैग की तरह काम करेगा लेकिन कारों के सिस्टम से अलग होगा। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक साल 2009 में होंडा ने थाईलैंड और जापान में एक स्कूटर को पेश किया था। पीसीएक्स नाम के इस स्कूटर में एयरबैग का ऑप्शन दिया गया था। अब कंपनी इसी स्कूटर को एक बार फिर एयरबैग के साथ पेश कर सकती है।

स्कूटर में एयरबैग
स्कूटर में एयरबैग

बाइक में भी आ सकता है एयरबैग

स्कूटर में एयरबैग
स्कूटर में एयरबैग

कुछ रिपोट्र्स में जानकारी दी गई है कि कुछ देशों में बाइक पर भी एयरबैग का टेस्ट किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि स्कूटर के अलावा बाइक में भी एयरबैग को लगाया जा सकता है। कीमतों में आएगा फर्क वाहन निर्माता किसी भी नए सिस्टम को किसी वाहन में लगाती हैं तो इससे कीमतों पर फर्क आता है।                                          हाल में ही सरकार कोशिश कर रही है कि कार में कम से कम छह एयरबैग अनिवार्य किए जाएं। लेकिन वाहन निर्माताओं का कहना है कि इससे कीमतों पर फर्क आएगा। इसी तरह अगर स्कूटर में भी एयरबैग लगाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर दो पहिया वाहनों की कीमतें बढ़ेंगी लेकिन इससे सुरक्षा भी मिलेगी।

स्कूटर में एयरबैग
स्कूटर में एयरबैग

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में नहीं थम रहा हिन्दुओं पर अत्याचार