ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार लाइन जज का इस्तेमाल नहीं होगा

पहली बार लाइन जज का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के कारण ऐसा किया है, ताकि कोर्ट पर कर्मचारियों की संख्या कम रहे। इस बार कोर्ट पर खिलाडिय़ों के अलावा चेयर अंपायर और बॉल बॉय-बॉल गर्ल नजर आ रहे हैं। लाइन जज का काम खिलाड़ी के फॉल्ट या गलती बताना होता है। उनका काम चेयर अंपायर की मदद करना होता है। ये अंपायर आउट होने या कोई फॉल्ट होने पर तेजी से बोलकर या हाथ उठाकर बताते हैं।

इसके लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है। मैचों के दौरान आउट, फुट फॉल्ट, गलती के लिए पहले से रिकॉर्ड की गई आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा है। लाइव इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग को कोर्ट के चारों ओर रिमोट ट्रैकिंग कैमरों के माध्यम से लागू किया गया।

इसमें ऑटोमेटिक कैमरे की मदद से रियल टाइम में ऑडियो लाइन कॉल भेजे जा रहे हैं। लाइन के पास से जुड़े फैसलों के लिए सेंसर और लेजर टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है। कोर्ट के अलग-अलग हिस्से में कैमरे लगाए गए हैं। ये रियल टाइम फोटो भेजते हैं और फैसले लेने में अंपायर की मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-लुइस सुआरेज ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे तेज 16 गोल दागे