लियोनल मेसी ने बार्सिलोना क्लब छोडऩे के बाद अब फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ दो सालों का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बार्सिलोना क्लब छोडऩे के बाद अब फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ दो सालो का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है।

मेसी अब जल्द ही पीएसजी के लिए खेलते नजर आएंगे। 34 वर्षीय मेसी ने रविवार को ही बार्सिलोना क्लब को भावुक अलविदा कहा था। बार्सिलोना के साथ अपनी अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेसी काफी भावुक नजर आए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लियोनल मेसी को फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने के लिए हर साल तकरीबन 25 मिलियन पाउंड (करीब 258 करोड़ रूपये) मिलेंगे। मेसी का पीएसजी का साथ जुडऩा क्लब के लिए एक बढिय़ा सौदा माना जा रहा है।

मेसी 13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे और 21 साल से इसी क्लब की ओर से खेल रहे थे। दरअसल बार्सिलोना की टीम को भारी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है।

क्लब पर 8000 करोड़ रुपए का कर्ज है। जबकि मेसी की 2017 में क्लब से आखिरी डील करीब 4900 करोड़ रुपए की हुई थी। क्लब इकोनॉमिक कंडीशन को देखते हुए आगे की डील नहीं कर सकता था। जिसकी वजह से मेसी का करार खत्म करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने नारायण कार्तिकेयन को बनाया ब्रांड एंबेसडर