निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले सभी किसानों का किया गया ऋण माफ: सहकारिता मंत्री

जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि ऋण माफी के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले सभी किसानों का ऋण माफ किया गया है। आंजना ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि जैतारण विधान सभा क्षेत्र में ऋण माफी के केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराये आंकड़ों के अनुसार ही किसानों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों में जैतारण विधानसभा क्षेत्र में कर्ज नहीं चुकाने के कारण किसी भी किसान की जमीन नीलाम नहीं की गई है।

इससे पहले सहकारिता मंत्री ने विधायक अविनाश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सरकार के गठन के पश्चात जैतारण विधान सभा क्षेत्र में पाली केन्द्रीय सहकारी बैंक से सम्बद्ध कुल 18 हजार 558 किसानों का 5205.96 लाख रूपये का ऋण माफ किया गया। उन्होंने इससे संबंधित ग्रामवार सूची का विवरण सदन के पटल पर रखी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लि. द्वारा कुल 37 ऋणियों का 30.28 लाख रूपये का ऋण माफ किया गया। उन्होंने इससे संबंधित ग्रामवार सूची का विवरण सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऋण माफी संबंधी कोई योजना विचाराधीन नहीं है।