इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में बड़ा फैसला लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 26 अप्रैल तक पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन है। कोर्ट ने इस मामले की निगरानी करने के लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को जिम्मेदारी दी है।

कोर्ट की तरफ से दिया गया यह आदेश आज रात से ही लागू हो जाएगा। चलिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस फैसले के बारे में आपको बताते हैं और क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा यह भी बताते हैं।

यह भी पढ़ें-राजनाथ सिंह का बड़ा फैसला, कहा-आम नागरिकों के लिए खोले जाएं डिफेंस और डीआरडीओ के अस्पताल