झुंझुनूं में लॉकडाउन, लोग घरों से नहीं निकले

jhunjhunu lock down.jpg
jhunjhunu lock down.jpg

झुंझुनूं
कोरोना के खिलाफ जहां पूरा देश जनता कफ्र्यू में शामिल रहा। वहीं जिले में लॉकडाउन व एक किलोमीटर की परिधि में कफ्र्यू के चलते रविवार सुबह से ही लोग घरों से नहीं निकले। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी जगह ताले लटके रहे।

झुंझुनूं कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन

हर दिन गुलजार रहने वाले बाजार सुनसान नजर आए। यह नजारा देखने को मिला रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान।

बिना किसी संगठन या सियासी दल की अपील के समूचा जिला लॉकडाउन रहा। ना ही पुलिस और प्रशासन की कोई जोर अजमाइश नजर आई।

जोधपुर में डोर टू डोर स्क्रीनिंग में लोगों तक पहुंचे स्वास्थ्य दल

शहर के बाजारों और सड़कों पर सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। हमेशा चहल-पहल से आबाद रहने वाले रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल,शहीद कर्नल जेपी जानू विद्यालय एरिया में कफ्र्यू के चलते वीरानी छाई रही।

वहीं ऑटो रिक्शा, लोक परिवहन बसों सहित किसी भी वाहन के चक्के नहीं घूमने से सड़कें सूनी नजर आई।

झुंझुनूं ने कोरोना के खिलाफ दिया जनता कर्फ्यू को समर्थन

सुबह से सायंकाल तक बच्चे, युवा व बुजुर्ग अपने-अपने अंदाज में समय व्यतीत करते नजर आए। छोटे बच्चों को दादा-दादी का भरपूर समय मिला खेलने खिलाने के लिए जनता कफ्र्यू के कारण।

वहीं युवा बहन भाइयों ने घर पर ही किसी ने कैरमबोर्ड की गिट्टीयों पर निशाना साधा तो किसी ने रंग व ब्रश से चित्रकारी में सधे हुए हाथों से विभिन्न चित्र उकेरे।

युवाओं ने अपने पड़ौसी साथियों के संग गली क्रिकेट का भरपूर लुत्फ उठाया तो किसी ने संगियों के साथ शतरंज की चालों में चला शह-मात का खेल। लेकिन हर किसी ने जनता कफ्र्य का अपने-अपने अंदाज में लिया आंनद।

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्रामवासियों ने अपने पुराने साथियों संग मेलजोल को प्राथमिकता दी वहीं कुछेक बुजुर्गों ने ताशपत्ती खेलकर मनोरंजन किया। जनता कफ्र्यू के दौरान गृहणियों को जरूर अन्य दिनों के बनिस्पत कुछ ज्यादा कार्य करना पड़ा।

क्योंकि जनता कफ्र्यू व लॉकडाउन के चलते बच्चों के साथ-साथ सभी का एक साथ घर में रहना। जिससे महिलाओं पर घरेलू कामकाज का भार बढऩा स्वाभाविक रूप से जायज हो जाता है।

शहर के अनेक घरों में बालाजी का पाठकर देश में अमन चैन के साथ कोरोना वायरस से प्राणी जगत की रक्षा की मन्नतें मांगी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के तहत सायंकाल 5 बजते ही महिलाओं ने थाली बजा कर ध्वनियों से गुंजायमान किया वहीं युवाओं ने शंख बजाकर कोरोना वायरस के विरुद्ध जयघोष कर वैश्विक महामारी का मुकाबला करने का दंभ भरा।