
कोरोना संक्रमण के प्रकोप से केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी भी अछूता नहीं है। ऐसे में यहां आए दिन कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
पुडुचेरी में शुक्रवार (23 अप्रैल) की रात 10 बजे से सोमवार (26 अप्रैल) की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

बता दें पुडुचेरी में इससे पहले रात्रि कफ्र्यू लागू था, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मंगलवार को उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने यहां चार दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश दे दिए। हालात को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।