मध्यप्रदेश में कोरोना को देखते हुए सभी शहरों में सोमवार सुबह 6 बजे तक का लॉकडाउन जारी है, लेकिन सरकार ने स्थिति बिगड़ते देख 12 शहरों में लॉकडाउन पीरियड बढ़ा दिया है। इंदौर और उज्जैन में अब 19 अप्रैल तक और जबलपुर में 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन रहेगा।
बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी 19 अप्रैल तक पाबंदियां रहेंगी। जबलपुर शहर में लॉकडाउन 22 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारी की मौत, सभी मंदिर बंद
महाकाल मंदिर के एक पुजारी की कोरोना से मौत होने और दो दूसरे पुजारियों के भी संक्रमित होने के चलते उज्जैन के सभी मंदिर बंद कर दिए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,986 केस मिले हैं।
24 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा इंदौर में 912 और भोपाल में 736 संक्रमित आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 32 हजार से ज्यादा हैं। 52 जिलों में से 47 जिले ऐसे हैं, जहां 100 या उससे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 23 हजार संक्रमित बड़े हैं। संक्रमण दर 13 प्रतिशत से ज्यादा है। अगर संक्रमितों के बढऩे की यही रफ्तार रही तो अप्रैल के अंत तक 90 हजार संक्रमित हो जाएंगे।