लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में 43 हजार ज्यादा केस आए

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए शनिवार को एआईआईएमएस कोविड सेंटर में एडमिट कराया गया है। दिल्ली आईआईएमएस के मुताबिक, 19 मार्च को बिरला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, इसके बाद शनिवार को उन्हें भर्ती कराया गया।

देश में कोरोना रफ्तार एक बार फिर जोर पकड़ रही है। पिछले 24 घंटे में 43,846 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह आंकड़ा बीते 115 दिनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को 43,174 मामले सामने आए थे। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, बीते दिन 22,956 लोगों ने कोरोना को मात दी और 197 लोगों की मौत भी हुई।

वहीं, देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा (एक्टिव केस) भी तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिन एक्टिव केस की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई।

कोरोना में बढ़ते प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनमें एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस बीते 8 दिन में बढ़े। देश में 12 मार्च को एक लाख 99 हजार 22 मरीजों का इलाज चल रहा था, जो 20 मार्च को बढ़कर 3 लाख 9 हजार 87 हो गए।

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : खड़कपुर में पीएम मोदी बोले-बंगाल में 50 साल से विकास और सपने ही डाउन हैं