रसोई गैस 25 रूपए महंगा हुआ, अब 773 की जगह 798 रूपए में मिलेगा

कोरोनाकाल में बिगड़े आर्थिक दौर और महंगाई से परेशान जनता के लिए आज फिर बुरी खबर है। तेल कंपनियों ने आज रसोई गैस के दामों में 25 रुपए प्रति सिलेण्डर की बढ़ोतरी कर दी है। बड़ी बात ये है कि इस फरवरी में अब तक रसोई गैस के दाम 100 रुपए बढ़ चुके है।

गैस के दामों में ये बढ़ोतरी 22 दिन के अंतराल में तीसरी बार हुई। गैस ही नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने भी आमआदमी की कमर तोड़ दी है। पिछले 22 दिन की तुलना करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम 15 बार बढ़ा दिए है।

तेल-गैस कंपनियों से जारी आज की नई लिस्ट के मुताबिक रसोई गैस सिलेण्डर (14.2 किलोग्राम) अब 773 के बजाय 798 रुपए में उपलब्ध हो रहा है। इस दर पर सामान्य व्यक्ति को एक भी रुपए की सब्सिडी नहीं मिल रही।

जबकि वाणिज्यिक उपयोग के गैस सिलेण्डर के दामों में 4.50 रुपए की कमी की है। इसके साथ आज से कॉमर्शियल सिलेण्डर (19 किलोग्राम) 1534.50 रुपए के बजाए 1530 रुपए में उपलब्ध हो रहा है।

यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गोवर्धन में अपना जन्मदिन मनाएगी

इस महीने में तीसरी बार बढ़े दाम

  • 4 फरवरी : 25 रुपए (698 से बढ़कर 723 रुपए)
  • 15 फरवरी : 50 रुपए (723 से बढ़कर 773 रुपए)
  • 25 फरवरी : 25 रुपए (773 से बढ़कर 798 रुपए)