एलपीजी ग्राहकों के लिए रिफिल बुकिंग पोर्टेबिलिटी को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रसोई गैस उपभोक्ताओं को किसी भी गैस वितरक से सिलेंडर भरवाने की नई सुविधा का तोहफा देते हुए रिफिल बुकिंग पोर्टेबिलिटी को मंजूरी दे दी है।

उपभोक्ता अपनी ऑयल मार्केटिंग कंपनी के वितरक की सुविधा से संतुष्ट नहीं होने पर उसकी जगह किसी दूसरे वितरक को चुन सकता है। कोई भी गैस वितरक अब उसे इनकार नहीं कर सकेगा।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सभी के लिए ऊर्जा को सुलभ और किफायती बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण और एलपीजी उपभोक्ताओं को और अधिक सशक्त बनाने के नजरिए से, एलपीजी ग्राहकों को यह तय करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है कि वे किस वितरक से एलपीजी रिफिल कराना चाहते हैं।