लुइस सुआरेज ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे तेज 16 गोल दागे

रुग्वे और एटलेटिको मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वे इस सेंचुरी में किसी क्लब के लिए स्पेनिश लीग ला लीगा में सबसे तेज 16 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए।

इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम था। उन्होंने 2009/10 में रियाल मैड्रिड के लिए पहले 17 मैच में 15 गोल दागे थे। रोनाल्डो का मौजूदा क्लब युवेंटस कोपा इटालिया के फाइनल में भी पहुंच गया है।

सुआरेज ने 2020/21 सीजन में बार्सिलोना छोड़कर एटलेटिको मैड्रिड जॉइन किया था। एटलेटिको मैड्रिड जॉइन करने के बाद से वे बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने नई क्लब के लिए पहले 17 मैच में 16 गोल दागे हैं।

मंगलवार को सेल्टा विगो के खिलाफ ला लीगा के एक मैच में सुआरेज ने 2 गोल दागे। हालांकि, उनकी टीम को सेल्टा के खिलाफ 2-2 का ड्रॉ खेलना पड़ा। सेल्टा की ओर से सैंटी मिना और फाकुंदो फेरेरा ने गोल दागे।

सुआरेज से पहले यह रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम था। रोनाल्डो 2009 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़कर स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड जॉइन किया था, तब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। सुआरेज ने 2014 में बार्सिलोना जॉइन किया था। वहां उन्होंने 283 मैच में 195 गोल दागे थे और क्लब के तिसरे हाईएस्ट गोल स्कोरर रहे।

यह भी पढ़ें-भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड 227 से जीता, भारतीय जमीन पर सबसे बड़ी जीत