लुमिनस ने नया कैम्पेन BeExamReady प्रस्तुत किया

नई दिल्ली। पाॅवर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल एवं आवासीय सोलर स्पेस में अभिनव उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला के साथ शक्तिशाली एवं भरोसे मंद ब्रांड, लुमिनस पाॅवर टेक्नोलाॅजीज़ ब्रांड एम्बेसडर, सचिन तेंदुलकर के साथ अपने विशेष सोशल मीडिया अभियान BeExamReady की घोषणा की।

BeExamReady अभियान परीक्षाओं के तनाव पूर्ण दिनों के लिए तैयार किया गया है।इसके माध्यम से लुमिनस परिवारों व बच्चों को यह संदेश दे रहा है कि पूरी तैयारी कर लेने से तनाव किस प्रकार दूर रहता है।लुमिनस सोशल मीडिया पर परीक्षाओं के समय यह अभियान पिछले दो सालों से चलाता आ रहा है। इस साल कंपनी ने इस अभियान में ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर को भी शामिल किया है।

ये भी पढे: सीमेंट उपभोग 2030 तक 435 किलोग्राम होने की संभावना: जोशी

BeExamReady के वीडियो संदेश द्वारा तनाव को दूर करने के अपने खुद के अनुभव बता रहे हैं। अपने वीडियो संदेश में सचिन बच्चों से आग्रह कर रहे हैं कि वो अपना खुद का लक्ष्य स्थापित करें और खुद की तुलना दूसरों से करने की बजाए अपने प्रतिस्पर्धी स्वयं बनें। वो माता-पिता से निवेदन कर रहे हैं कि वो बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें तथा बेहतर परिणाम पाने के लिए शांत वातावरण एवं ‘खुशियों का घर’ का निर्माणकरें।

BeExamReady का यह अभियान पोर्ट फोलियो की तरह

BeExamReady का यह अभियान एवं यह संदेश लुमिनस के विस्तृत उत्पाद पोर्ट फोलियो की तरह ही है, जो बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए एक सकारात्मक वातावरण स्थापित करता है। भारत में बिजली की बड़ी समस्या है और हर रोज आधे घंटे से लेकर 6-7 घंटों तक बिजली कटौती होती है। बिजली कटौती की वजह से बच्चे परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते, जब कि लुमिनस के पाॅवर बैकअप समाधानों से इस महत्वपूर्ण समय भी बिजली की आपूर्ति निरंतर बनी रहती है।

एलईडी श्रृंखला भी फ्लिकर-फ्री

इसी प्रकार लुमिनस की एलईडी श्रृंखला भी फ्लिकर-फ्री है तथा बच्चों की आंखों को तनाव दिए बगैर उन्हें पढ़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ रोशनी प्रदान करती है। लुमिनस की सिग्नेचर फैन श्रृंखला घर को वैंटिलेटेड एवं हवादार रखती है।

बच्चे बिना किसी दबाव के पढ़ाई पर होते है केंद्रित

ये सभी उत्पाद मिलकर खुशियों का घर बनाते हैं और बच्चे बिना किसी दबाव या फिर परेशानी के अपनी पढ़ाई पर केंद्रित हो पाते हैं। लुमिनस एवं इस नए अभियान से अपने सहयोग के बारे में, सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘लुमिनस के विभिन्न अभियानों में उनका सहयोग करने का अनुभव बहुत अच्छा है।