
टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली की मदद के लिए कई हाथ आगे बड़े हैं। रोहित शेट्टी के बाद अब माधुरी दीक्षित ने भी उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। माधुरी ने शगुफ्ता को रियलटी डांस दीवाने 3 के मंच पर बुलाया और फिर पूरी टीम की ओर से 5 लाख रुपए का चैक दिया।
हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें शगुफ्ता अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ का जिक्र करते हुए रो पड़ती हैं। वो कहती हैं-36 सालों के करियर में 32 साल शानदार रहे, खूब काम किया, स्ट्रगल भी रही लेकिन अच्छे ऑफर्स भी मिले, परिवार का ध्यान रखा और अपना भी, लेकिन पिछले चार साल बहुत भारी पड़े।
कई ऑडिशन हुए लेकिन कुछ बात नहीं बनी। उस दौरान डायबिटीज की वजह से मेरे पैरों में दिक्कत होने लगे और आंखों की रोशनी पर भी काफी असर पड़ा। इंडस्ट्री मेरा घर है, मैंने इसे 36 साल दिए हैं।
शगुफ्ता की बातें सुनकर शो की होस्ट भारती, उनके पति हर्ष, सेलिब्रिटी गेस्ट अनिल कपूर भी इमोशनल हो जाते हैं। माधुरी कहती हैं-आपने लिखा था कि अब आपके पास कुछ बेचने के लिए भी नहीं बचा।

आप इतनी मुसीबत में पड़ गई हैं तो डांस दीवाने की टीम की तरफ से हम आपके लिए कुछ करना चाहता हैं, पूरी टीम की ओर से हम आपको 5 लाख रुपए का चैक देते हैं। ये सुनकर शगुफ्ता राहत की सांस लेती हैं और कहती हैं-आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरे पास शब्द नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- भूत पुलिस का फर्स्ट लुक आउट, जैकलीन ने सोशल मीडिया शेयर किया