मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख

Lalji Tandon
Lalji Tandon

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज सुबह निधन का निधन हो गया है। लालजी टंडन का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके बेटे आशुतोष टंडन ने इसकी पुष्टि की है। लालजी टंडन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी थे।

लालजी टंडन की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर थे

इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि लालजी टंडन की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर थे। उनको लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। लालजी टंडन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी थे। बता दें कि लालजी टण्डन पिछले काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे । लखनऊ के मेदांता में वह 14 जून से भर्ती थे।

लालजी टंडन की निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी शोक व्यक्त किया । अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि श्रीलाल जी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे। उन्होंने अटल जी के साथ लंबे और करीबी संबंध का आनंद लिया। दुख की इस घड़ी में श्री टंडन के परिवार और शुभचिंतकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

यह भी पढ़ें- लालजी टंडन बोले- महात्मा गांधी की शिक्षाएं जन जन तक प्रसारित करना ऐतिहासिक कदम

लालजी टंडन की गिनती भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में रही। मध्य प्रदेश से पहले वह बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लालजी, अटल बिहारी बाजपेयी के करीबियों में माने जाते थे।

जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली तो टंडन ने लखनऊ सीट से चुनाव लड़ा था। 2009 में उन्होंने रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ सीट से हराया था।