लता मंगेशकर और सचिन के ट्वीट पर बिफरी महाराष्ट्र सरकार, होगी जांच

मुंबई। किसान आंदोलन के बीच चल रही ट्विटर वॉर में कूदे सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशर के ट्वीट की जांच अब महाराष्ट्र सरकार अपने स्तर पर जांच करवाएगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा सचिन तेंदुलकर लता मंगेशकर विराट कोहली सहित अन्य सितारों द्वारा किए गए ट्वीट की जांच के आदेश दिए गए हैं। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार यह जांच करना चाहती है। महाराष्ट्र सरकार ने यह कार्रवाई कांग्रेस की शिकायत के बाद शुरू की है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अनिल देशमुख से ऑनलाइन मुलाकात की थी।

उन्होंने यह मांग की थी कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित कई बड़े सितारों ने जो ट्वीट किए हैं उनमें कई शब्द कॉमन है। लिहाजा इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है कि क्या यह सभी ट्वीट किसी दबाव में किए गए थे या नहीं। गौरतलब है कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग ने बीते दिनों उन्होंने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसने खूब ध्यान खींचा था।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दिए। ग्रेटा थनबर्ग ने अब फिर से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने विज्ञान और लोकतंत्र के आपस में जुड़े रहने की बात बताई है। इसके बाद से भारत में उनके खिलाफ खूब ट्वीट किये गये। भारत में फिल्म स्टार और क्रिकेटर्स ने गे्रटा के खिलाफ कई ट्वीट किये और इसे भारत का अंदरूनी का मामला बताया।