अभिनेत्री कंगना रनोट पर महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई पर जयपुर में विरोध में उतरे लोग, संजय राउत का जलाया पुतला

जयपुर। मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनोट के ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोडफ़ोड़ के बाद राजस्थान के कुछ संगठन महाराष्ट्र सरकार के विरोध में उतर आए हैं। गुरुवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल पर शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला जलाया गया। साथ ही महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शिवसेना की गुंडागर्दी बिल्कुल नहीं चलेगी। दरअसल, शहर के वैशाली नगर में राजपूत संगठन रॉयल ग्रुप के सदस्यों ने यह प्रदर्शन किया।

दरअसल, बुधवार सुबह मुंबई में बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया। सुबह 10.30 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर 12.40 बजे तक चली। इस कार्रवाई के दौरान ऑफिस के बाहरी हिस्से से बालकनी और अंदर के बने निर्माण को बुरी तरह से तोड़ा गया है। इस दौरान आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने इस तोडफ़ोड़ का विरोध भी किया। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें-उद्धव सरकार की कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई पर राज्यपाल नाराज, केन्द्र को भेजेंगे रिपोर्ट!