बॉम्बे हाईकोर्ट केे सीबीआई जांच के आदेश देने के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया था।

जांच के आदेश के बाद अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग तेज हो गयी थी जिसके बाद कई राजनीतिक दल राज्य गृह मंत्री का इस्तीफा मांग रहे थे। अब ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राकांपा नेता और मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया है।

परम बीर सिंह के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं की सुनवाई करते हुए, मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की पीठ ने कहा कि अनिल देशमुख गृह मंत्री थे और पुलिस द्वारा कोई निष्पक्ष जांच नहीं की जा सकती थी। पुलिस के तबादलों और पोस्टिंग में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से की मुलाकात