फ्लैट्स की जल कनेक्शन पॉलिसी पर जल्द निर्णय लिया जाएगा: महेश जोशी

जयपुर। राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी, जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, रीको के डायरेक्टर एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी एक्सपो का जायजा लिया। इस अवसर पर महेश जोशी ने घोषणा की कि राज्य सरकार द्वारा फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के जल कनेक्शन के लिए पॉलिसी पर जल्द निर्णय लिया जाएगा, ताकि सभी को पेयजल सुलभ हो सके। उन्होंने कोरोना के बाद इस एक्सपो के सुनियोजित आयोजन के लिए क्रेडाई टीम को बधाई दी।

मुनेश गुर्जर ने कहा कि कोविड की वजह से प्रभावित रियल एस्टेट क्षेत्र में दो साल बाद आयोजित इस एक्सपो से इस क्षेत्र की रौनक वापस लौटेगी। श्री सीताराम अग्रवाल ने कहा कि हर नागरिक की तीन मूलभूत आवश्यकताओं में एक अहम जरूरत मकान है, जिसे उपलब्ध कराने में क्रेडाई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने क्रेडाई को विश्वास का पर्याय और विकास राज्य में विकास का मूल स्तंभ बताया।