माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सदस्य परिचय पत्रिका 2021 का हुआ विमोचन

आज स्थानीय डागा चौक स्थित महेश भवन में जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा तैयार की गई परिचय पत्रिका – 2021 के विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रेस-नोट जारी करते हुए जिला माहेश्वरी महिला संगठन सचिव प्रिया राठी के अनुसार आज के इस पत्रिका विमोचन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सिद्धि कुमारी विधायक बीकानेर पूर्व क्षेत्र उपस्थित हुई।

संगठन अध्यक्ष निशा झंवर के अनुसार कार्यक्रम के प्रारम्भ में जहां एक ओर माहेश्वरी समाज के आराध्य देव भगवान महेश की पूजा-अर्चना की गई, वहीं कोविड-19 महामारी में शहीद हुए माहेश्वरी समाज के पुरोधाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा तैयार परिचय पुस्तक का लोकार्पण करते हुए आगन्तु मुख्य अतिथि सुश्री सिद्धि कुमारी अपने उद्बोधन में इस पत्रिकाओं को सदस्याओं से सम्पर्क साधने का इसे सरल एवं सुगम साधन बताया। संगठन अध्यक्ष निशा झंवर ने सर्वप्रथम आगन्तुकों का सभी सदस्यों का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत किया। संगठन कोषाध्यक्ष जया सीमा चाण्डक के अनुसार इस अवसर पर संगठन द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित विभिन्न प्रकार की ऑनलाईन प्रतियोगिताओं के विजेताओं प्रतिभागियों के साथ-साथ समाज के विशिष्ट लोगों का भी विशेष सम्मान किया गया, जिनमें मुख्य रूप से श्रीमती किरण झंवर, लता मूंधड़ा, रेखा लोहिया, सुषमा बजाज, मोनिका पच्चिसिया, पवन राठी, सरला लोहिया व सुशीला देवी डागा प्रमुख थे।

मुख्य अतिथ सुश्री सिद्धि कुमारी ने बताया कि आज का दिन विशेष यादगार इसलिए भी रहेगा क्योंकि आज के दिन जहां एक ओर परिचय पत्रिका का विमोचन किया गया है वहीं माहेश्वरी समाज का एकमात्र ऑनलाईन वैश्विक समाचार पत्र महेश वाणी का भी विमोचन किया गया है। दो प्रमुख पत्रिकाओं का विमोचन अपने आप में माहेश्वरी समाज के लिए दोहरी प्रकृति का संकेत है।

संगठन उपाध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी के अनुसार सभी उद्बोधनकर्त्ताओं ने संगठन द्वारा तैयार की गई पत्रिका व समाचार पत्र की तारीफ करते हुए संगठन के उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना की तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये।

ये भी पढ़े: महापौर निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका में सौम्या गुर्जर सहित अन्य को नोटिस

कार्यक्रम के अन्त में जिला संगठन सचिव प्रिया राठी ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों व आगन्तुओं के प्रति संगठन की ओर से आभार व्यक्त करते हुए वैश्विक माहेश्वरी समाज के एकमात्र समाचार पत्र महेश वाणी के सम्पादक पवन राठी को धन्यवाद देते हुए समाचार पत्र के उत्तरोत्तर वृद्धि की मंगल कामना की। जिला माहेश्वरी महिला संगठन उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु झंवर के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन माहेश्वरी समाज के संवाददाता पवन राठी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कंचन राठी, विभा बिहाणी, श्रीया राठी, अंजु लोहिया, अंजु लोहिया, अनु पेडि़वाल, नीलम बिन्नाणी, दुर्गा झंवर, सुमित्रा बागड़ी, अनीता मोहता, अंजली झंवर, माला लखोटिया, मैना तापडि़या, माला लखोटिया, रचना झंवर आदि उपस्थित थे।