परिवारों में एकता कायम रखें- राजेश बिरला

सिंधु यूथ सर्किल की दीपावली मिलन आयोजन

कोटा। नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा है कि सिंधी समाज व्यापार के साथ शिक्षा के क्षैत्र में बढ़ रहा है। समाज को पारिवारिक एकता को कभी खंडित नहीं होने देना चाहिए। बच्चे विदेशों में पैकेज की नौकरी कर रहे है। नई पीढीं संस्कारों से दूर नहीं हो रही है। सिधु यूथ सर्किल के सचिव दीपक राजानी ने बताया कि सर्किल के पदाधिकारियों ने बिरला का अभिनंदन किया।

जनरल मर्चेंट एसोसिएशन प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन मडिया तथा पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष ओम आडवाणी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर केएन ग्वालानी,किशन रातनानी,भरत माखीजा,नरेश बाबम,कृष्णा नैनानी,जयेश राजानी आदि समाज सेवियों का जिन्होंने कोरोना काल में सेवा कार्य किए है,उन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया।

इसके पूर्व सर्किल के पदाधिकारियों की आम बैठक भी हुई जिसमें सर्किल की गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया। दीपक राजानी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के क्षैत्र में सर्किल सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना काल हो या चिकित्सा सेवा का क्षैत्र हर जगह सिंधु यूथ महत्वपूर्ण भूमिका में समाज की सेवा कर रहा है।

पण्डित नेहरू भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता : अतीक