बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 आईएएस, 7 आईपीएस और 2 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर बड़े स्तर पर अधिकारीयों को इधर से उधर किया है। 15 आईएएस, 7 आईपीएस और 2 आरएएस अधिकारियों के कार्मिक विभाग ने तबादले आदेश जारी किए हैं। उदयपुर और जयपुर ग्रामीण सहित चार जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले हैं। आईपीएस शंकरदत्त शर्मा को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। आईएएस राजेंद्र भट्‌ट को उदयपुर संभागीय आयुक्त के साथ ही आयुक्त टीएडी के पद पर लगाया है।

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि शंकर श्रीवास्तव को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, शिखर अग्रवाल को अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर, विकास सीतारामजी भाले को शासन सचिव, देवस्थान विभाग बनाया गया है।

डॉ. कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह राजस्थान, डॉ. समित शर्मा को शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास के पद पर लगाया है।

आईएएस अरूना राजोरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल, सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान, आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव, वित्त (बजट) के पद पर लगाया है। शुचि त्यागी को आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान, निर्मला मीणा को सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग जयपुर, राजेंद्र भट्‌ट को संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त टीएडी उदयपुर यह पद पर लगाया है।

आईएएस आराधना सक्सेना को रजिस्ट्रार, राजस्थान टैक्नीकल यूनिवर्सिटी कोटा, आईएएस करण सिंह को आयुक्त, देवस्थान विभाग उदयपुर, प्रज्ञा केवलरमानी को निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान और जसमीत सिंह संधू को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) जयपुर में लगाया है।

7आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं । कार्मिक विभाग के जारी आदेश के अनुसार मनोज कुमार एसपी उदयपुर, डॉ. अमृता दुहान को प्रतापगढ़ एसपी लगाया है। जयपुर ग्रामीण जिला एसपी शंकरदत्त शर्मा को अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा लगाया है । मनीष अग्रवाल (सैकंड) को जयपुर ग्रामीण जिले में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार वशिष्ठ को आईजी रेलवे लगाया है।

उदयपुर जिला एसपी डॉ. राजीव पचार को हटाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी) जयपुर में पुलिस अधीक्षक लगाया है। उनकी जगह सीआईडी सीबी ( सीबी) से मनोज कुमार को उदयपुर एसपी आदर्श सिद्धू को एसपी भीलवाड़ा ,डॉ. अमृता दुहान को एसपी प्रतापगढ़ लगाया है।

राज्य सरकार ने दो आरएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। आरएएस हरजीलाल अटल को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में सचिव का अहम पदभार सौंपा है। वहीं, नरेश कुमार मालव को सीएजी, कोटा में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर लगाया है।