मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करें : रावत

पुष्कर हॉस्पिटल के विकास पर खर्च होंगे एमआरएस मद से करीब 10 लाख रुपए

अजमेर। पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार को विधायक सुरेश सिंह रावत की अध्यक्षता में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें चिकित्सालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही हॉस्पिटल में 10 लाख रुपए से अधिक के विकास समेत विभिन्न कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में कोरोना रोगियों की संख्या में कमी हुई है। मगर, तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए चिकित्सालय प्रशासन को मुस्तैद रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने बढ़ती मौसमी बीमारियों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि चिकित्सा प्रशासन को मौसमी बीमारियों की रोकथाम की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

सोसायटी के सदस्य सचिव डॉ. आर.के. गुप्ता ने बैठक में एमआरएस मद में किए जाने वाले करीब 10 लाख के विकास समेत विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदन के लिए रखे। विधायक रावत समेत उपस्थित सदस्यों ने विचार विमर्श करते हुए विकास के प्रस्तावों को अनुमोदन किया।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि एमआरएस मद से 500 बेडशीट, सीसीटीवी कैमरे लगाने, 10 छत के पंखे, चार हैलोजन लाइट्स, दो एसी, एक लैपटॉप, चिकित्सा परिसर में रंग-रोशन का कार्य आदि का निर्णय किया गया। बैठक में पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, डॉ. ईश्वर चौधरी, डॉ. सुषमा माहिच, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनीता पाराशर, विवेक पाराशर, एमआरएस सदस्य राजकुमार पाराशर, पूनमचंद परसोया, नरपत, अरुण वैष्णव, मोहित पाराशर, कैलाश श्रेष्ठी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े-युवक की हत्या की सीबीआई से जांच की मांग, विहिप व भाजपा नेे दिए ज्ञापन