ग्रामीण शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं : भाटी

उच्च शिक्षा मंत्री ने खींदासर में आयोजित शिविर का अवलोकन किया

बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खींदासर में आयोजित शिविर में उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा तैयार की गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं के 45 पीपीओ लाभार्थियों को प्रदान किए।

इससे पहले उच्च शिक्षामंत्री भाटी ने शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों से उनके विभाग से जुड़े कार्यों के लिए प्राप्त आवेदनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा व पशुपालन विभाग के डॉक्टर से शिविर में पहुंचे लोगों और पशुओं के टीकाकरण, उपचार और दवाओं की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लिया और निर्देश दिए कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें चिन्हित करें और उनका टीकाकरण किया जाए।

उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन हमें इसके प्रति सावधानी रखनी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है, वे कोरोना से सुरक्षित हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग के डॉक्टर को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में ऊंटों की संख्या बहुत है। अत: ऊंट मालिक के घर पहुंचकर ऊंटों का टीकाकरण किया जाए।

उच्च शिक्षा मंत्री ने शिविर में ग्रामीणों द्वारा गांव के विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने, पेयजल की आपूर्ति करवाने, बिजली की समस्या हल करने के लिए नया जीएसएस स्वीकृत करवाने की मांग पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर तलब कर, समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जरूरतें उनके संज्ञान में है, कुछ पर काम चल रहा है और शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कोलायत में आधारभूत सुविधाए सुलभ कराने में कोई कोरकसोर नहीं छोड़ी जायेगी।

भाटी ने शिविर में पात्र लोगों को मनरेगा के जॉब कार्ड, आवासीय पट्टे, पीएम आवास की किश्त, दिव्यांग को ट्राई साईकिल, वृद्धावस्था पेंशन के पीपीओ प्रदान किए। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि शिविर में सामाजिक सुरक्षा के तहत 54 लोगों की पेंशन स्वीकृत की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवास निर्माण के 30 लोगों को चौक प्रदान किए तथा आबादी भूमि के 30 पट्टे, 31 व्यक्तिगत शौचालय, 50 लोगों के नए जॉब कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन के 141 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा खाता विभाजन के 24, नामान्तकरण के 62, शुद्धीकरण के 134, रास्ते के अंकन 2, नकल के 143 तथा ट्राईसाईकिल वितरण के एक प्रकरण का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के चिकित्सक ने ऊंटपालक के खेत में पहुंचकर ऊंटों का टीकाकरण किया।

यह भी पढ़ें-मुमुक्षु बहिन रक्षा ओस्तवाल और भव्या जैन का मंगल भावना समारोह आयोजित हुआ