नंदीग्राम में अटकी सांसे, सुभेंद्रु अधिकारी ने ममता को करीबी मुकाबले में 1957 वोटों से हराया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 200 से जयादा सीटों पर बढ़त बनाकर मुकाबला एकतरफा कर लिया हे। लेकिन, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपने पुराने सहयोगी सुभेंद्रु अधिकारी से लगातार पीछे चल रही हैं। मतगणना के हर राउंड में वोटों का करीबी फासला चल रहा था। एक बार तो ममता सिर्फ छह वोटों से पीछे रह गईं थी। लेकिन, अंत में आते आते सुभेंद्रु अधिकारी ने ममता को करीबी मुकाबले में 1957 वोटों से हराया ।इस सीट पर पूरे देश की नजर बनी हुई थी। सीएम ममता बनर्जी के प्रमुख सिपहसालार सुवेंदु अधिकारी ने बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद ममता बनर्जी भवानीपुर सीट छोड़कर यहां से ताल ठोंकने उतरीं। और इसी के साथ यह हॉट सीट बन गई थी।

वोटों की गिनती शुरू होने से बाद से ही इस सीट को लेकर रोमांच बना हुआ था। कभी बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी आगे निकल रहे थे, तो कभी ममता बनर्जी उन्हें पछाड़ दे रही थी। यहां तक कि दोनों पार्टियों के नेता परिणाम आने तक अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे थे। लेकिन अंत तक अनिश्चितता बनी हुई थी।