यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में आज मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी आमने-सामने होंगी, फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री

यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग की 2 दिग्गज टीमें मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी आमने-सामने होंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 बजे से पुर्तगाल के पोर्टो के एस्टेडियो डो ड्रेगाओ स्टेडियम में खेला जाएगा।

सिटी ने सेमीफाइनल में फ्रांस की दिग्गज क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, चेल्सी ने स्पेन कि दिग्गज क्लब रियाल मैड्रिड को 3-1 से शिकस्त दी। इस मैच के लिए दोनों टीमों के 16,500 फैन्स स्टेडियम में एंट्री मिलेगी।

5 बार प्रीमियर लीग का टाइटल जीत चुकी मैनचेस्टर सिटी की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। वहीं, 5 बार की प्रीमियर लीग चैंपियन चेल्सी ने 1 बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

उन्होंने यह खिताब 2012 में अपने नाम किया था। सिटी की टीम ने हाल ही में काराबाओ कप और प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, चेल्सी की टीम एफए कप के फाइनल में लीस्टर सिटी से हार गई थी।

यह भी पढ़ें-चैंपियन अंमित पंघल, शिव थापा एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे