मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर 28 अप्रैल को अजमेर में किडनी के मरीजों के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं का आयोजन करेगा


अजमेर।  जयपुर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल अजमेर में विशेष ओपीडी सेवाओं का आयोजन कर रहा है। डॉ. जितेंद्र गोस्वामी, कंसल्टैंट – नेफ्रोलॉजी और किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को परामर्श प्रदान करने के लिए 28 अप्रैल को अजमेर का दौरा करेंगे। वो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दीपमाला पारसमणि हॉस्पिटल में और दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पारस यूरोलॉजी एवं मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल, अजमेर में मरीजों की समस्याओं का निवारण करेंगे।

डॉ. जितेंद्र गोस्वामी, कंसल्टैंट – नेफ्रोलॉजी और किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा, ‘‘किडनी रोग अनेक कारणों से हो सकता है, जिसमें से एक कारण अस्वस्थ जीवनशैली है। इसके अलावा, डायबिटीज़, हाईपरटेंशन, मोटापा, किडनी में पथरी, लंबे समय तक संक्रमण और जेनेटिक किडनी रोग का किडनी के ऊपर बुरा असर पड़ सकता है। किडनी रोग के लक्षण फौरन प्रकट नहीं होते हैं। इसलिए किडनी सही तरीके से काम कर रही हों, यह जानने का एकमात्र रास्ता इसकी जाँच कराया जाना है। अक्सर यह देखा गया है, किडनी की विफलता के मामले में जिन रोगियों ने किडनी प्रत्यारोपण कराया है, वे स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं| यदि आपको लगातार थकान बनी रहे, पैरों में सूजन रहे या ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।’’

इस ओपीडी सेवा द्वारा अजमेर और आस-पास इलाकों के निवासियों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उन्हें अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। मणिपाल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सिलैंस है। स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं से पीड़ित लोगों को यहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नत इलाज व सर्जरी प्राप्त होती है।

दुनिया में क्रोनिक किडनी के मामले बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया में होने वाली मौतों का छठवां सबसे तेजी से बढ़ता कारण यह बीमारी है। एक अनुमान से दुनिया के 850 मिलियन लोग किडनी रोग से पीड़ित हैं। किडनी का संबंध शरीर के हर अंग, जैसे दिल, दिमाग, और लिवर से है। इसलिए यदि किडनी को नुकसान होता है, तो शरीर के सभी अंगों का काम प्रभावित होता है और हम किडनी की बीमारी को रोकने में असमर्थ हो जाते हैं। इसलिए हमें जल्द से जल्द और तत्परता से सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है।