विधिक सहायता केंद्र, विधि विभाग, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

जयपुर। विधिक सहायता केंद्र, विधि विभाग, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, राजस्थान के सहयोग से एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के देहमी कलां और आसपास के अन्य गांवों के निवासियों में जागरूकता फैलाने और न्याय पहुंचाने की सुविधा के लिए विधिक सहायता केंद्र भवन में शिविर आयोजित किया गया था।

शिविर की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की सचिव, आशका राव थीं और शिविर की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) जी.के. प्रभु, कुलपति , मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, ने किया। इस अवसर पर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रो. (डॉ.) एन.एन. शर्मा, उपकुलपति , प्रो. डॉ. नीतू भटनागर, रजिस्ट्रार, प्रो. (डॉ.) विजयलक्ष्मी शर्मा, निदेशका , विधि विभाग और डॉ. सोनी कुलश्रेष्ठ, विभागाध्यक्ष, विधि विभाग , उपस्थ्ति रहे।
शिविर में अन्य सभी सम्मानित शिक्षक और , विधिक सहायता केंद्र. विधि विभाग , मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के छात्र मौजूद थे। इस मौके पर देहमी कलां गांव के सरपंच श्री गणेश कुमावत भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

शिविर का शुभारंभ, मुख्य अतिथि को सम्मानित कर किया गया। प्रो. (डॉ.) एन.एन. शर्मा, उपकुलपति , मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, एवं प्रो. डॉ. नीतू भटनागर, रजिस्ट्रार, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने उपहार भेंट कर मुख्या अतिथि का सवागत तथा सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित कर उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं को साझा किया।
मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रो. (डॉ.) जी.के. प्रभु ने विधिक सेवा केंद्र , विधि विभाग , के प्रति अपनी गहरी सराहना व्यक्त की और कानूनी जागरूकता शिविर के लिए सहयोग करने के लिए मुख्य अतिथि और डीएलएसए, जयपुर को भी धन्यवाद दिया। विधि विभाग, की निदेशका , प्रो (डॉ.) विजयलक्ष्मी शर्मा ने सामाजिक न्याय के अपने दृष्टिकोण को साझा किया और समाज के उत्थान के लिए विधिक सेवा केंद्र की प्रतिबद्धता व्यक्त की। शिविर में , विधि विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री अमित यादव ने भी मौजूद लोगो को उनके अधिकारों से अवगत करवाया और अधिकारों के हनन होने पर न्यायिक प्रणाली के बारे विस्तृत रूप से बताया जिसके माधयम से लोग उचित न्याय प्राप्त कर सके।

कानूनी सहायता क्लिनिक के प्रेजिडेंट, पीयूष कुमार रॉय (चौथे वर्ष के विधि छात्र) ने भी समाज को प्रभावी कानूनी सहायता प्रदान कराने में विधि के छात्रों की भागीदारी के बारे में बताया और विधिक सेवा केंद्र , विधि विभाग , मणिपाल विश्वविद्याला जयपुर की अन्य परियोजनाओं के बारे में बताया। धन्यवाद ज्ञापन द्वारा शिविर का समापन हुआ।

शिविर के बाद विधिक सेवा केंद्र, विधि विभाग,मणिपाल विश्वविद्याला जयपुर द्वारा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, राजस्थान के सहयोग से पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में एक दिवस्य संगोष्ठी का भी आयोजन किया गय। संगोष्ठी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर ने अपने विचार व्यक्त किये,एवं उपस्थ्तित विधि विभाग के शिक्षक और विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे।