गोपनीय जानकारी सार्वजनिक करने के मामले में कई बड़े बैंकों ने आरबीआई के खिलाफ खोला मोर्चा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी की आरबीआई के खिलाफ एसबीआई समेत कई बड़े बैंकों ने मोर्चा खोल दिया है। आरबीआई ने बैंकों को आरटीआई के तहत फाइनेंशियल सेंसिटिव डेटा की जानकारी शेयर करने के निर्देश दिए थे। जिसका ये बैंक विरोध कर रहे हैं। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीएफसी फस्र्ट बैंक अब आरबीआई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एकजुट हो गए हैं।

एसबीआई ने कहा कि, ग्राहकों का हम पर भरोसा है और इस जानकारी को आरटीआई के तहत आम जनता के सामने कैसे रखा जा सकता है। लोगों ने आटीआई एक्ट को एक बिजनेस बना लिया है। यह जानकारी कानून के तहत गोपनीय है, और इस पर वैधानिक प्रतिबंध है।

एचडीएफसी बैंक का कहना है कि यह नियम प्राइवेट बैंकों पर लागू नहीं होता है। बैंक ने कहा कि अगर टाटा, बिरला जैसे ग्रुप इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट के लिए फंड की तलाश में हैं। ऐसे में इसकी जानकारी शेयर करना गलत होगा।

बैंक ने यह भी कहा कि एक आम आदमी को बैंकों के इंस्पेक्शन रिपोर्ट का क्या करना है। प्राइवेसी के अधिकार के तहत अपने कस्टमर और क्लाइंट संबंधी संवेदनशील जानकारी कैसे शेयर कर सकता हूं।

यह भी पढ़ें-कैडबरी ने वायरल पोस्ट पर दिया जवाब, कहा-चॉकलेट में बीफ होने की बात गलत, 100 प्रतिशत वेजीटेरियन