ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से कई यात्रियों की जान बची, बस में लगी आग, फैलने से पहले ही यात्रियों को उतारा

जिले के मेगा हाईवे की थोब सरहद पर एक बस की बैटरी फटने से आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही आग लगने से पहले ही सवारियों को नीचे उतार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार, मेगा हाईवे थोब सरहद पर सोमवार सुबह सूरत से रामदेवरा जा रही बस में आग लग गई। ड्राइवर ने बस को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा। इस दौरान पास ही मौजूद होटल संचालक और कुछ लोग भागकर बस के पास पहुंचा। उसने आग बुझाने में ड्राइवर और कंडक्टर की मदद की। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया।

हादसे के वक्त बस में करीब 25 लोग सवार थे। ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से समय पर सभी को बाहर निकाल किया गया। वहीं, बस के पास पड़ी मिट्टी और पानी की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में नहीं रूक रहा कोरोना का कहर, 11,967 नए संक्रमित मिले और 53 लोगों की मौत हुई